कुमारी सैलजा ने जताया लखन सिंगला के भाई के निधन पर शोक

0
1156

Today Express News / Ajay Verma / फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने कहा है कि जीवन और मरण सृष्टि का एक नियम है, जिसने जन्म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है, यह सब ईश्वर की क्रिया होती है, जिस पर किसी का बस नहीं चलता, लेकिन मनुष्य इस संसार में अपने कर्माे व आचरण से लोगों के दिलों में सदैव जिंदा रहते है और याद रखे जाते है, रवि प्रकाश सिंगला भी ऐसी महान आत्माओं में से एक है, जिन्होंने सदैव लोगों के सुख-दुख में शामिल होकर अपने व्यवहार के द्वारा लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई थी। कुमारी सैलजा अपने फरीदाबाद दौरे के दौरान फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी लखन सिंगला के ओल्ड फरीदाबाद स्थित निवास पर उनके भाई के निधन पर शोक प्रकट करने के उपरांत सिंगला परिवार को सांत्वना देने पहुंची थी। उन्होंने कहा कि सिंगला परिवार एक समाजसेवी परिवार है और यह परिवार पिछले कई वर्षाे से सामाजिक व धार्मिक कार्याे में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है, लोगों के सुख दुख में भी इस परिवार ने अपनी एक अमिट छाप बना रखी है। उन्होंने कहा कि रविप्रकाश सिंगला के जाने से सिंगला परिवार को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती, लेकिन ऐसी महान विभूतियों के आदर्शाे को अपनाते हुए वह उनके स्वप्रों को साकार करें। उन्होंने इस दुख की घड़ी में सिंगला परिवार को ढांढस बंधाते परमपिता परमात्मा से उन्हें यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन गुर्जर, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, गौरव ढींगड़ा, अहसान कुरैशी, मोहम्मद बिलाल, सतबीर डागर, राजन ओझा, अनीशपाल, संजय सोलंकी, जगन डागर,चंद्रप्रकाश सिंगला, अनिल सिंगला, नितिन सिंगला, तरूण सिंगला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY