TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) पलवल, 13 सितम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के संबंध में प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के प्रचार-प्रसार बारे खण्ड हसनपुर के गांव बिल्लौचपुर में बुधवार को प्रदर्शनीय मेला आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ उपायुक्त मनीराम शर्मा ने रिबन काट कर किया। गांव में आयोजित प्रदर्शनीय मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित किए गए काउंटरों का उपायुक्त ने दौरा कर अवलोकन किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के काउंटरों पर संबंधित अधिकारियों के अतिरिक्त कर्मचारी भी मौजूद रहे। शिविर में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी हसनपुर राजन सिंगला के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। गांव में पहुंचने पर गांव के सरपंच सचिन बैसला व ग्रामवासियों ने उपायुक्त का फुल मालाएं पहना कर स्वागत किया ।

