सेक्टर 21 ऐ में WCRA की EGM एक बैठक सामुदायिक भवन में रविवार को आयोजित की गयी

0
714
WCRA's EGM meeting in Sector 21A was held on Sunday in the community building

सेक्टर 21 ऐ में WCRA की EGM एक बैठक सामुदायिक भवन में रविवार को आयोजित की गयी।  जिसमे सेक्टरवासीयो बढ़ चढ़कर भाग लिया हालांकि दो महिलाओ सहित कुछ सस्दयो ने माहौल को ख़राब करने का भरपूर प्रयास किया और एक बार हालात तो झगडे तक पहुंच गए। पूर्व प्रधान गजराज नागर व उनके चंद समर्थको ने खूब शोर शराबा किया परन्तु WCRA के पदाधिकारियों ने माहौल को बिगड़ने नहीं दिया।  हालांकि मीटिंग में 50 से अधिक सदस्यों ने WCRA के पक्ष में हस्ताक्षर कर मतदान किया।  जबकि विरोध में रखे रजिस्टर पर किसी ने भी हस्ताक्षर नहीं किये।

WCRA के प्रधान हर्ष खट्टर ने बताया की मीटिंग सफल रही जबकि उपप्रधान सुभाष शर्मा का कहना था की विरोधियो के आरोप गलत है।  संविधान के तहत कोरम पूरा था और उपस्थित सदस्यों ने WCRA के आज के एजेंडे के पक्ष में मतदान करते हुए इस बात पर मोहर लगा दी की सेक्टर में मेंटिनेंस फंड होना चाहिए और इसी फंड के तहत सेक्टर में  सिक्योरिटी होनी चाहिए और व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।  यह राशि सितम्बर माह से छिमाही आधार पर सभी को देनी होगी।  जो सदस्य इसका भुगतान नहीं करेंगे वो चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY