उपायुक्त अतुल कुमार ने एशियन चैम्पियनशिप में मैडल जीतने वाले खिलाडियों को बधाई दी

0
1041

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 24 सितम्बर। जिला खेल एवं युवा अधिकारी मैरी मसीह ने बताया कि 18वी एशियन स्केटिंग चैंपियनशिप जो नम्वों कोरिया में दिनांक 4 से 14 सितम्बर, 2018 तक हुई 1 जिसमे जिला फरीदाबाद के स्केटिंग खिलाडियों ने भाग लेकर मेडल प्राप्त कर के जिला व राज्य का नाम रोशन किया 1    इन खिलाडियों में निकिता साहू ने सिल्वर और सुमेधा बंथिया ने सिल्वर मेडल व नवीन कपूर व अमन ने ब्रोंज़ मेडल प्राप्त किये।   उपयुक्त, अतुल कुमार ने खिलाडियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी  तथा भविष्य के लिए और अधिक मेडल प्राप्त करने हेतू प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा अधिकारी, फरीदाबाद के साथ उपरोक्त खिलाडी अपने माता पिता व अपने स्केटिंग प्रशिक्षक जोन डेविड के साथ उपस्थित थे1

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY