लेपोरसी केसों की जानकारी हासिल करने के संबंध मे नगराधीश कुमारी बलिना ने बैठक ली

0
839
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद, 25 अक्टूबर। जिले मे लेपोरसी केसों की जानकारी हासिल करने के संबंध मे कल 26 से आगामी 14 दिनों तक विभिन्न विभागों के सहयोग से चलाए जा रहे विशेष अभियान को सफल बनाने के सम्बंध में नगराधीश कुमारी बलिना ने आज एक बैठक ली। इस बारे उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के सभी अधिकारी तत्परता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस रोग से पीडि़त लोगों की समय रहते जानकारी हासिल हो और उन्हें उपचार मिलें। इसके लिये इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने आशा वर्क, पंचायत विभाग से विशेष तौर पर इस अभियान को सफल बनाने मे अपना सहयोग देने के लिये कहा ओर उम्मीद जताई कि यह अभियान अपने उद्देश मे सफल हो इसके लिये अधिकारी ततपरता व गम्भीरता से अपने कार्य दायित्वो का निर्वाह करें।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY