TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद शहर से कांवड लेने गया शिवभक्तों का जत्था अब वापिस लौटने लगा है, हरिद्धार से कांवड लेकर पहुंचे एनआईटी दो नम्बर प्राचीन शिव मंदिर में भोले के भक्तों ने बम बम भोले का जयघोष करते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान शिवालय मंदिर में खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया। शिवभक्त राजू भाटिया ने बताया कि वह हरिद्धार से पैदल ही कांवड लेकर आये हैं और आज शिवालय मंदिर में आकर शिवलिंग पर जल चढाया है। वहीं मंदिर के पुजारी पंडित बसंत शर्मा की माने तो हर साल सावन के महीने में सैकडों शिव भक्तों का हुजूम मंदिर में उमडता है, कांवडियां कांवड लेकर आते है और शिवालय में शिवलिंग पर जल चढाते हैं।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )