टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । 6 फ़रवरी रविवार का दिल जरूरतमंद लोगो के बेहद ख़ास रहा। दरअसल फरीदाबाद के ZEST हॉस्पिटल के द्वारा के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कैम्प लगाया गया। यह शिविर मुजेसर के सामुदायिक भवन में लगाया गया। इस शिविर में कई जरूरतमंद लोगो ने निशुल्क स्वाथ्य की जांच करवाई और परामर्श लिया। इस कैम्प में व्यवस्था के लिए ” पुलिस की आवाज़ संस्था ” के द्वारा विशेष सहयोग किया गया। जिसमे टीम ” पुलिस की आवाज़ ” की तरफ से दीपक झा , सुमित शर्मा , भावना धवन , नवदीप व अन्य टीम के सदस्यों ने कैम्प को सफल बनाने में सहयोग किया। वहीँ ZEST हॉस्पिटल के ऑनर अंगद राय व उनके हॉस्पिटल के स्टाफ के डाक्टरों व टीम के द्वारा लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गयी और उन्हें मुफ्त में दवाएं भी दिन। वहीँ अगर किसी मरीज की हालत जायदा खराब दिखाई दी तो उन्हें आगे के इलाज के लिए भारी छूट के साथ इलाज जारी रखने के लिए सलाह दी। वहीँ इस कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद जगत सिंह भूरा मौजूद रहें जिन्होंने इस कैम्प की प्रशंसा की और कहा की जिस तरह ZEST हॉस्पिटल और पुलिस की आवाज़ संस्था के द्वारा इस कैम्प को लगाकर जरूरमंद लोगो की मदद की गयी है ऐसे ही समाज के अन्य सक्षम लोग सामने आएं की ऐसे कैम्प का आयोजन करें।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2025 ThemeSphere. Designed by CSG.
