फरीदाबाद के एफआईए ऑडिटोरियम में सिटी प्रेस क्लब द्वारा एक भव्य स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकार एवं छायाकार बंधुओं को स्कूटी प्रदान की और मीडिया जगत के योगदान की सराहना करते हुए उनके कार्य के प्रति सम्मान एवं प्रोत्साहन व्यक्त किया।
मीडिया सरकार की रचनात्मक सहयोगी
विपुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है, जो हर परिस्थिति में जनमानस की आवाज़ बनकर सच्चाई को उजागर करता है। पत्रकार साथियों का यह समर्पण और सेवा भाव लोकतंत्र की ताकत है। ऐसे आयोजनों से उनके कार्य को नई ऊर्जा, पहचान और सम्मान मिलता है। विपुल गोयल ने कहा कि मीडिया सरकार की विरोधी नहीं बल्कि वो सहयोगी है जो उन मुद्दों को लेकर आता है जिसपर काम होना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि पत्रकारिता केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने और सशक्त बनाने की प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है। फरीदाबाद जैसे औद्योगिक और प्रगतिशील शहर में मीडिया की भूमिका और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह आमजन की समस्याओं को आवाज़ देने और शासन-प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करता है।समारोह में उपस्थित पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्ट्स ने इस पहल को अत्यंत प्रेरणादायक बताया और विपुल गोयल का आभार व्यक्त किया।
रोटरी क्लब के व्हीलचेयर डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल हुए
इसके अतिरिक्त सोमवार को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल रोटरी क्लब मिडटाउन, इंपीरियल और वन द्वारा आयोजित व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनो को व्हीलचेयर प्रदान की गईं। इस अवसर पर विपुल गोयल ने कहा कि समाज के उत्थान में ऐसे कार्यक्रमों का विशेष योगदान होता है। ये केवल जरूरतमंदों को सहारा नहीं देते, बल्कि समाज में समानता, सहयोग और मानवता की भावना को सशक्त करते हैं। हम सबका दायित्व है कि समाज के हर वर्ग को सम्मान और अवसर मिले- यही सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब जैसी सामाजिक संस्थाएँ जिस निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में जुटी हैं, वह प्रशंसनीय है। ऐसे प्रयास समाज को अधिक संवेदनशील, सहयोगी और सशक्त बनाते हैं।
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट , ख़बर से सम्बंधित सुझाव एवं शिकायत के लिए संपर्क करें 9953753769