रिपोर्ट अजय वर्मा । रयान इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस एवं खेल दिवस का भव्य आयोजन अत्यंत देशभक्ति के उत्साह और खेल भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाइबल पाठ, प्रभु प्रार्थना एवं विशेष प्रार्थना से हुआ, जिसके पश्चात स्तुति एवं आराधना गीत प्रस्तुत किए गए। इस गरिमामय अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में ब्रिगेडियर चंदर मुकेश, मेजर अशोक कुमार पंजाबी, श्री गौरव मित्तल (मैनेजर, आईसीआईसीआई बैंक) तथा विद्यालय के गौरवशाली पूर्व छात्र प्रियांशु ग्रोवर और अपूर्व झावर उपस्थित रहे, जिन्हें सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय ध्वज का सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण किया गया, जिसके उपरांत राष्ट्रगान एवं देश के प्रति निष्ठा की शपथ ली गई। मार्च पास्ट और बैंड परेड ने अनुशासन एवं एकता का सुंदर प्रदर्शन किया, जबकि शपथ ग्रहण एवं मशाल प्रज्वलन के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्या डॉ. पीया शर्मा ने गणतंत्र दिवस के महत्व, राष्ट्रीय मूल्यों तथा विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी और जिम्मेदार नागरिक बनाने में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
समारोह में आकर्षक स्वागत नृत्य, ट्रैक एवं फील्ड सहित विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताएँ, पुरस्कार वितरण, बैंड एवं बांसुरी वादन, आत्मनिर्भर भारत की थीम पर ताइक्वांडो प्रस्तुति तथा अभिभावकों की उत्साहपूर्ण दौड़ प्रतियोगिताएँ शामिल रहीं। कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायी अतिथि संबोधन, खेल प्रतियोगिता के समापन की घोषणा, धन्यवाद ज्ञापन एवं विद्यालय गीत के साथ हुआ, जिसने उपस्थित सभी दर्शकों को गर्व, देशभक्ति और विद्यार्थियों के प्रति प्रशंसा से भर दिया।
