रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद। सेक्टर 19 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सेक्टर 19 के सामुदायिक भवन में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एसोसिएशन की पूरी टीम जिसमें जे एम शर्मा, भगवान दास गेरा,सुनील कुमार (प्रधान आरडब्लूए ),अजय नरवत (महासचिव आरडब्लूए ), टोनी पहलवान सेवादार,जगदीश गुप्ता,सुरेंद्र धवन,वीरेंद्र कुवात्रा,यशपाल खुराना धर्मचंद थरेजा, विजय विरमानी, राजेंद्र मिगलानी, महेंद्र डोगरा,सुरेश पंजाबी,कृष्ण बंसल,प्रवीण गेरा ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया। मंच का संचालन वीरेंद्र यादव द्वारा बखूबी निभाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीतों के साथ साथ रंगरंंग सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। ,सर्वांग योग की टीम ने योग प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। इस मौके पर प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि आजादी का यह पर्व पूरे देश के लिए सबसे बड़ा पर्व है। उन्होनें कहा कि देश को आजाद कराने में जिन शूरवीरों ने अपने प्राणों की आहूति तक दे डाली उन्हें नमन करने का और देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों को सलाम करने का दिन है गणतंत्र दिवस। टोनी पहलवान सेवादार ने कहा कि युवाओं को आज देश के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि कोई दुश्मन हमारे देश की तरफ आंख उठाकर भी ना देख सके।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by CSG.
