Browsing: क्राइम ब्रांच डीएलएफ

Today Express News | Ajay verma | Faridabad |आपको बताते चलें कि बीते वर्ष 4 दिसंबर 2020 को आरोपियों ने नवीन नगर चौकी एरिया के अंतर्गत आने वाले शिव एनक्लेव पार्ट 3 स्थित एक घर में ताला तोड़कर आभूषण चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।

Today Express News | Ajay verma | पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह द्वारा दिए गए अपराधियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने दुकानदार के साथ लूट करके बाद में उसे रंगदारी मांगने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।