रोहतक – नवीन जयहिंद ने हरियाणा के आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार द्वारा किए गए सुसाइड मामले को लेकर प्रेस वार्ता
Browsing: सुसाइड
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / चंडीगढ़, 9 अक्टूबर। हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले को लेकर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । 10 सितंबर| अवसाद समेत कई अन्य कारणों से बढ़ते आत्महत्या के मामलों पर रोक लगाने के उद्देश्य से हर साल 10 सितंबर को ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ मनाया जाता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स से क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. जया सुकुल ने कहा कि सुसाइड की स्थिति तब आती है, जब तीन चीजें मिलती हैं- निराशा, लाचारी और मूल्यहीन। जिन लोगों के दिमाग में सुसाइड (आत्महत्या) करने के ख्याल आते हैं तो हमें इसके कारण को समझना चाहिए। उनके कारणों को नकारने के बजाय समझना चाहिए ताकि वो इंसान आपसे खुलकर बात कर सके। उन्हें महसूस कराना चाहिए कि उनके जीवन में भी आशा है, उनके जीवन का भी मूल्य है। ऐसे लोगों की भावनाओं की कदर करना बहुत जरूरी है ताकि वे अपनी भावनाओं को साझा कर सकें और निराशाजनक, लाचारी और मूल्यहीनता भरी स्थिति से बाहर निकल सकें।