Browsing: 36th Surajkund International Crafts Mela

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, 02 फरवरी। सूरजकुंड मेला मैदान की बङी चौपाल, फरीदाबाद में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए श्री अरविंद सिंह, आईएएस, सचिव, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा कि “36वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला -2023 एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ इतिहास रचने जा रहा है। 36वां संस्करण दुनिया भर से और पूरे भारत से अभूतपूर्व भागीदारी का गवाह बनेगा। भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 36वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता 3 फरवरी, 2023 को शाम 4:00 बजे करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, हरियाणा के माननीय पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल, श्री कृष्ण पाल, माननीय केंद्रीय बिजली और भारी उद्योग मंत्री, भारत सरकार तथा श्री मूलचंद शर्मा, परिवहन मंत्री, खान और भूविज्ञान, चुनाव और उच्च शिक्षा, श्रीमती सीमा त्रिखा, एमएलए, बडखल भी उपस्थित रहेंगी। हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष डॉ. अरविंद यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे।