Browsing: 80 year old man holding Limca Book record

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा /  दिल में कुछ नया कर गुजरने कि इच्छा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है ऐसा ही कुछ नया करने का शोक रखने वाले 80 वर्षीय लिम्का बुक रिकार्डधारी और इंडिया बुक रिकार्डधारी बलवंत सिंह मथारू ने किया है. जिन्होंने पिछले लम्बे शोध के बाद कृषि के क्षेत्र में नया प्रयोग करते हुए सिचाई के लिए खास किस्म के फव्वारे तैयार किये है इस बुजुर्ग का दावा इन फुव्वारो से सिचाई करने पर 75 % पानी की बचत होगी।