Browsing: Amrita Hospital Faridabad becomes the first hospital in Asia to install Harmony Valve in the heart of a patient.

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद: अमृता अस्पताल फरीदाबाद ने हार्मनी ट्रांसकैथेटर पल्मोनरी वाल्व (टीपीवी) प्रणाली का उपयोग करके दो पल्मोनरी वाल्व प्रतिस्थापन सफलतापूर्वक किए हैं, जिससे यह अस्पताल इस उन्नत प्रक्रिया का उपयोग करने वाला भारत के साथ-साथ एशिया का पहला अस्पताल बन गया है।