Browsing: Arrested accused

Today Express News | Ajay verma | Faridabad | फरीदाबाद | पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने शहर में हो रहे अपराधों का संज्ञान लेते हुए नाजायज असला रखनेवाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए सभी क्राइम ब्रांचों को निर्देश दिये हैं। 

क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने 2 महीने पहले हुई स्नैचिंग की वारदात में मूल रूप से गांव नवादा फरीदाबाद के रहने वाले तीन आरोपी राकेश पुत्र रामवीर, दीपक पुत्र सोहन पाल, आकाश पुत्र चरण सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।