Browsing: Crime Branch DLF

Today Express News | Ajay verma | Faridabad |आपको बताते चलें कि बीते वर्ष 4 दिसंबर 2020 को आरोपियों ने नवीन नगर चौकी एरिया के अंतर्गत आने वाले शिव एनक्लेव पार्ट 3 स्थित एक घर में ताला तोड़कर आभूषण चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।

Today Express News / Ajay verma / फरीदाबाद / क्राईम ब्रांच DLF ने 3 आरोपीयो को सूचना के आधार पर गांव सिही बल्लबगढ़ से अवैध शराब सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है। 

Today Express News / Report Ajay verma / फरीदाबाद: आपको बता दें की दिनांक 12 नवम्बर 2020 की रात को फरीदाबाद के गाँव नचोली में रॉकी पुत्र ज्ञान चन्द की आरोपियों द्वारा गोलियों मारकर ह्त्या कर दी गई थी| रॉकी के पिता ज्ञान चंद की शिकायत पर दिनांक 13 नवम्बर 2020 को आरोपियों के खिलाफ थाना भूपानी में हत्या व अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा न: 156 दर्ज किया गया।

पुलिस कमिश्नर ओपी सिहं द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए निर्देश पर क्राइम ब्रांच फरीदाबाद लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी सौरभ पुत्र रिशाल निवासी सूर्य विहार फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।