Browsing: Habit of keeping laptop in lap can cause infertility – Dr. Chanchal Sharma

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । हमने अपने आसपास कई ऐसे लोगों को मेट्रों में या अन्य पब्लिक स्पेस में देखा होगा जिन्हें गोद में लैपटॉप लेकर काम करने की आदत होती है। वहीं, कोविड के बाद ज्यादातर लोगों को घर से काम करने की आदत हो गई है, जिससे गोद में लैपटॉप लेकर काम करना उनकी आदत बन गई है। इसके कारण लोगों में पीठ और कंधे का दर्द और रीढ़ की हड्डी की समस्याएं अधिक देखी गई। आशा आयुर्वेदा की फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. चंचल शर्मा का कहना है कि क्या आपको भी लैपटॉप को गोद में लेकर काम करने की आदत है? अगर हां, तो अभी इस आदत को आज ही छोड़ दें, क्योंकि यह आदत आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। लेकिन क्या यह आदत आपके शरीर के लिए सुरक्षित है?