Browsing: ima protest

Today Express News / Ajay Verma /आई एम ए हरियाणा के आह्वान पर फ़रीदाबाद के सभी डॉक्टर कल 2 जून को काली पट्टी पहनकर काम करेंगे व डिप्टी कमिश्नर को एक मेमोरेंडम पेश करेंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है की पिछले कुछ दिनों से बाबा रामदेव माडर्न मेडिसिन के डॉक्टरों के खिलाफ कई तरह की वीडियो में अलग-अलग बयान देकर उनका अपमान कर रहे हैं और ऐसा कह रहे हैं कि एलोपैथी एक दिवालिया और बेकार साइंस है।