Browsing: In the blood donation camp held in Greater Faridabad

Today Express News l Ajay Verma | दिखाई दे रही यह तस्वीर  ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 81 की है जहाँ पर आज फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का जन्मदिवस ख़ास तरीके से मनाया गया जिसके तहत ज़रूरतमंद लोगो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमे शहर के युवाओ और वरिष्ठ लोगो ने बाहें फैलाकर रक्तदान किया।  जाने माने वेलनेस कोच राजेश कुमार और वरिष्ठ पत्रकार राकेश कश्यप ने भी जरूरतमंद लोगो के लिए रक्तदान किया और कहा की उन्होंने अपने देश के लोगो के लिए रक्त दान किया है।