Browsing: Maa Bharti Jan Jagriti Foundation

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा /  फरीदाबाद / माँ भारती जन जागृती फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष माँ भारती गिरी ने हरियाणा के फरीदाबाद जिले से तरुण चंदीला को फाउंडेशन का अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री बनाया है।  यह जिम्मेदारी सौपते हुए  माँ भारती गिरी ने  तरुण चंदीला  से संगठन के विस्तार के साथ ही नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का आवाहन किया है।