Browsing: mass marriage

टुडे एक्सप्रेस न्यूज। रिपोर्ट अजय वर्मा ।फरीदाबाद 4 अक्टूबर। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद रजि0 का 25वां दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन का पहला दिन बड़ी धूमधाम मनाया गया। प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि एनसीआर से लगभग 1500 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद 8 दिसम्बर। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद रजि0 के द्वारा 80 जोड़ों का 23 वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह 10 दिसम्बर को हिन्दू रीति-रिवाज से किया जाएगा। बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से दोपहर 2 बजे ओल्ड फरीदाबाद की मेन मार्केट से होती हुई सेक्टर-16ए  स्थित दशहरा मैदान फरीदाबाद में पहुंचेगी। बारात में 2 दर्जन बैंड बाजे, डीजे, आतिशबाजी, फूलों की बरसात व अलग-अलग घोडिय़ों पर दूल्हे सवार होकर बारात की शोभा बढ़ाएंगे। मैन बाजार में जगह-जगह बारातियों का स्वागत भी किया जाएगा। यह कहना है समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल का।