Browsing: MG Motor India announces winners of MG Taal Season 2

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । गुरूग्राम, 27 जनवरी, 2023: एमजी मोटर इंडिया ने होनहार बैण्‍ड नवाजिशें और सोलो आर्टिस्‍ट शरद सिंह को एमजी ताल सीजन 2 ‘नया सफर, नई ताल’ का विजेता घोषित किया है। एमजी ताल एमजी के ब्राण्‍ड पिलर ‘एक्‍सपीरियेंस’ के तहत एक अनूठी पहल है, जिसमें यह ब्राण्‍ड इंडी म्‍यूजिक आर्टिस्‍ट्स को सम्‍मान देता है और उनकी प्रशंसा करता है। ब्राण्‍ड ने यह म्‍यूजिक प्रॉपर्टी दो साल पहले बनाई थी, जब भारतीय म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में इंडी म्‍यूजिक की बढ़ती लोकप्रियता देखने को मिल रही थी।