Browsing: Palwal Corona

सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि जिले में सर्विलांस पर 11 हजार 665 लोग आ चुके है और उनमे से 8 हजार 345 लोगों का सर्विलांस पूरा हो चुका है तथा अभी भी 3 हजार 320 लोग सर्विलांस पर है। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक 610 में से 478 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। आइसोलेशन वार्ड में 32 व्यक्ति एडमिट है।