Browsing: three couples got married with pomp.

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, 9 जुलाई। वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन में तीन जोड़ों की शादी धूमधाम से हुई। तीनों वर घोडिय़ों पर सवार होकर सैक्टर-23 बीएसएनएल ऑफिस के सामने से होकर संजय कालोनी बाजार से होते हुए एपी सी.सै. स्कूल के प्रांगण में पहुंचे। जहां बारात का स्वागत सभा के संरक्षक जयप्रकाश अग्रवाल, अनिल गर्ग, प्रधान विनोद कुमार अग्रवाल अमन अग्रवाल द्वारा किया गया। इसके बाद तीनों जोड़ों की सामूहिक जयमाला सम्पन्न करवाई गई।