Browsing: Union Minister Kulaste

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / नई दिल्ली | लाल किला* ग्राउंड में आयोजित विश्व की सबसे बड़ी लव-कुश राम लीला के मंच पर केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते किरदार निषाद राज करते हुए नजर आएंगे यह जानकारी आज अपने निवास स्थान सफदरजंग लाइन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री महोदय ने पत्रकारों को जानकारी दी पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलस्ते ने कहा कि लीला में निषाद राज का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व का विषय है | मैं इससे पहले भी इस लीला के अवलोकन के लिए जा चुका हूं| लेकिन इस बार जब मुझे कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने लीला मंच पर निषाद राज का किरदार निभाने का न्योता दिया तो मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया क्योंकि प्रभु श्रीराम से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है|