लडकियों को लिफट देकर करता था बलात्कार करने की कोशिश , पुलिस ने धबोचा

0
1228

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / गाड़ी में लिफ्ट देकर पिस्टल की नोक पर बलात्कार करने की कोशिश करने वाले आरोपी जितेन्द्र को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफतार कर लिया है, जिसका खुलासा क्राईम ब्रांच एसीपी अनिल कुमार ने प्रैसवार्ता करके किया है। एसीपी अनिक कुमार ने बताया कि आरोपी जितेंन्द्र सैनिक कालोनी से गुरूग्राम जाने वाले रास्ते पर लडकियों को लिफट देता था और उनके साथ पिस्टल की नौक पर बलात्कार करने की कोशिश करता था मगर वह दोनों बार ही इस कोशिश में असफल रहा। आरोपी ने पहले 10 नवबंर को वारदात की और फिर दूसरी वारदात को 30 दिसबंर के दिन अंजाम दिया, आरोपी पहले भी लूट के कई मामलों में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ करेगी.

LEAVE A REPLY