TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद के गांव बाजडी के पास एक ऑटो में गौमांस होने के शक पर कथित गौरक्षको द्वारा की गई ऑटो चालक व अन्य सार्थियों पिटाई के मामले में पुलिस ने डाक्टरों की जांच के बाद साफ कर दिया है कि ऑटो में गाय का नहीं भैंस का मांस था, जिसपर गौरक्षकों की आड में मारपीट करने वालों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आरोपी कथित गौरक्षकों के खिलाफ 5 मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है । इस पूरे मामले की जानकारी एनआईटी डीसीपी आस्था मोदी ने एक प्रैसवार्ता के दौरान पत्रकारों को दी है।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com