TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) “लक्ष्य गावं गावं की ओर” अभियान के तहत लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने सीतापुर के गावं मधवापुर का दौरा किया तथा गावं की महिलाओ के साथ सामाजिक चर्चा की ! लखनऊ से आई लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने शिक्षा पर जोर दिया ! उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का विकास शिक्षा से ही सम्भव है ! उन्होंने कहा की अगर आप शिक्षित है तो आप के साथ कोई छल कपट नहीं कर सकता, कोई आप के अधिकरों का हनन नहीं कर सकता, कोई आप को मुर्ख नहीं बना सकता ! अतं हम अपने बच्चो को शिक्षित अवश्य करे चाहे उसके लिए कितने ही कस्ट क्यों न उठाने पड़े ! उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर भी जोर दिया उन्होंने बताया कि बेटी को शिक्षित करने पर दो परिवार शिक्षित होते है !

