TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 16 सितम्बर। रक्तदान- महादान-अनमोल दान के संकल्प के साथ मानव रत्न श्री अटल जी की मासिक पुण्य तिथि पर मानव सेवा समिति द्वारा रविवार को जवाहर कालोनी स्थित रायल वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अग्रवाल वैश्य समाज व रोटरी क्लब, ग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सभी रक्तदाताओं को अटल जी के चित्र का स्मृति चिन्ह, सम्मान पट्टिका, प्रमाण पत्र एवं डोनर कार्ड प्रदान किया। शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम संयोजक केदारनाथ अग्रवाल, बिशन चन्द बंसल, संजय मंगला, राजेश अग्रवाल, महेश गोयल एवं सुशीला सराफ द्वारा अटल जी के चित्र को पुष्प अर्पित कर किया गया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )
