आज स्त्री शक्ति पहल समिति संस्थान के आईएमटी सेक्टर 68 फरीदाबाद स्थित महिला प्रशिक्षण केंद्र पर एचएसआईआईडीसी के एजीएम कृष्ण कुमार जी व चंदावली के सरपंच के भाई यशपाल यादव द्वारा संस्था में महिलाओं को और छोटी बच्चियों को कोरोना से बचाव के लिए उपकरण बांटे गए जिसमें फेस शिल्ड, मास्क और सैनिटाइजर करीब 200 महिलाओं को वितरित किए गए इस अवसर पर चंदावली गांव के सरपंच ने संस्था के साथ जुड़ी हुई बहनों को आत्मनिर्भर बनने का गुरु मंत्र दिया और कहा कि आने वाला समय बहनों का होगा उनके साथ एचडीआईआईडीसी फरीदाबाद के एजीएम श्री कृष्ण कुमार ने बच्चियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि संस्था बहन बेटियों के लिए बहुत ही नेक कार्य कर रही है और संस्था की जितनी बड़ाई की जाए वह बहुत कम है पूनम सिनसिनवार जी के सानिध्य में संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है उनके साथ आए हुए आर्किटेक्ट वरुण वर्मा जी ने कहा कि जो अच्छे से अच्छा होगा वह प्रयास संस्था को आगे बढ़ाने के लिए हमारे द्वारा किए जाएंगे संस्था की बच्चियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत अंत में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने बताया कि संस्था पिछले 17 वर्षों से लगातार समाज हित में काम कर रही है और समाज के विभिन्न वर्ग संस्था के द्वारा संचालित कार्यक्रमों का भरपूर फायदा उठा रहे हैं उन्होंने कहा जब बेटियां आत्मनिर्भर बनेंगी तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा बिना बेटियों के अच्छे संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि एक बेटी ना सिर्फ अपने परिवार को सफल बनाती है बल्कि अपने समाज को भी सफल बनाने में अपना योगदान देती है संस्था का यह प्रयास लगातार जारी रहेगा और संस्था अभी फिलहाल 10 गांव के अंदर अपने कार्यक्रम संचालित कर रही है और जिस में कोरोना से बचाव के लिए भी संस्था के द्वारा खाने के सामानों की किट और सैनिटाइजर मास्क फेस शिल्ड आदि वितरित किए जा रहे हैं कोरोना का सबसे ज्यादा असर समाज के निम्न तबकों के लोगों पर पड़ा है इसलिए और भी सभी सामाजिक संस्थाओं को समाज हित में आगे बढ़कर इस कोरोना बीमारी जंग लड़नी ही पड़ेगी अंत में उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से किशन सिंह चहल , हरिमोहन शर्मा जी,ठाकुर नेपाल, योगिता शर्मा ,नेहा शर्मा, रचना ,विजू ठेकेदार, कीर्ति आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2025 ThemeSphere. Designed by CSG.
