Video : फरीदाबाद में 137 करोना पॉजिटिव मामलों के अलावा हुई जिले में पांचवी मौत का मामला सामने आया।

0
1082

Today Express News / Report / Ajay verma / कौराना से अब फरीदाबाद में पांचवी मौत हो चुकी है और करीब 137 मामले अभी तक सामने आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से जहां स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूले हुए हैं वही लोग सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।

फरीदाबाद के बीके अस्पताल के सीएमओ कृष्ण कुमार ने बताया कि फरीदाबाद में लगभग 137 मामले सामने आए हैं और आज भी एक युवती की कोरोना से मौत हो चुकी है युवती को पहले ब्लड कैंसर की बीमारी थी और अब कौराना पोस्टिव आने के बाद उसकी मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY