TODAY EXPRESS NEWS : अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने बाई पास रोड पर सैक्टर दो में गरीब बच्चों में खीर के प्रसाद का वितरण किया गया और इस के बाद बल्लबगढ़ चावला कालोनी में शनि मंदिर पर खीर के प्रसाद का वितरण किया गया इस में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बल्लबगढ़ की टीम सक्रिय रही इस कार्यक्रम में शामिल जिला कार्यकारिणी की सदस्य सुबलेश मलिक, संगीता नेगी, मंडल अध्यक्ष राजुमार शर्मा, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश पाराशर, सचिव हृदयेश सिंह, कार्यकारणी सदस्य महेश वत्स, आदर्श नगर मंडल अध्यक्ष वीर चौधरी, सोनू सागर,रूपन देवी, उर्मिला फौजदार, विमलेश देवी, वीरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र मंडल, आदि लोग मौजूद थे.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )
