TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद / बड़खल विधानसभा क्षेत्र के एसजीएम नगर के ए. ब्लॉक में अपने समर्थको के साथ आप नेता धर्मवीर भडाना ने डोर टू डोर कैम्पेनिंग किया। इस मौके पर लोगों की तरफ से भड़ाना को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। धर्मबीर भड़ाना ने बताया की लोग बीजेपी के कारनामों से बहुत दुखी है बिजली और पानी को लेकर के बहुत हाहाकार मचा हुआ है भड़ाना ने कहा की उन्हें सभी साथियों का पूरा सहयोग मिल रहा है एसजीएम नगर की टीम सूबेदार सोहन राज , जगतबंधु माधव झा , चंदन सिंह , निरंकार अंकल और सभी साथियों ने पूरी मेहनत की है सभी साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ वहीँ आज शाम के डोर टू डोर कैम्पेनिंग कुलदीप चावला की अध्यक्षता में किया जाएगा।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )
