आरोपियों को हर हाल में सजा दिलाने का काम कर रही है मेवात पुलिस

0
1244

TODAY EXPRESS NEWS / बिलाल अहमद / मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन के राज में अदालत द्वारा आरोपी को 10 साल की सजा व पचास हजार रुपये का जुर्माना।  आरोपियों को गिरफ्तार करना ही नहीं बल्कि उन्हें अदालत द्वारा कड़ी से कड़ी सजा व जुर्माना करवाने में मेवात पुलिस कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। मेवात पुलिस की तेज तर्रार ईमानदार लेडी सिंघम मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन जहां एक और जिले अपराध  वह महिला अत्याचार या महकमे में भ्रष्टाचार को लेकर बेहद सख्त है। वही अपराध में संलिप्त अपराधियों की हर हाल में कड़ी से कड़ी सजा कराने में भी पीछे नहीं है।  हम आपको बता दें इस संदर्भ में मेवात पुलिस की ईमानदार तेज तर्रार पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन पूरे जिले में अपराध पर पूरी नजर रख रही है।  वही मेवात पुलिस का अपराधियों को हर हाल में सजा व जुर्माना कराने में भी अहम रोल है।  हाल ही में मेवात पुलिस द्वारा मुकदमा नंबर 166 जेरे धारा 363,366A,6 posco act के तहत शिकायत कर्ता अजीब पुत्र ईसब निवासी खानपुर घाटी थाना पिनगवां द्वारा 14 अगस्त 2015 को दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया वाजिद पुत्र शकील निवासी बीसरू द्वारा एक नाबालिक लड़की को अगवा कर दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय श्रीमती कुमुद गुगनानी अतरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला नूह की अदालत में पेश किया जहां आरोपी को 10 साल की करावास व 50 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।  क्या कहती हैं मेवात पुलिस कप्तान:  इस मामले में मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन का कहना है मेवात पुलिस कि अपराधियों वह अपराध पर लगाम लगाने के पूर्ण रूप से प्रयास जारी हैं। किसी भी छोटे बड़े केस में आरोपियों को हर हाल में कड़ी से कड़ी सजा दिलाना मेवात पुलिस की प्राथमिकता है। जिसकी पैरवी मैं खुद कर रही हूं.


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY