TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक बार फिर बदमाशों का कहर दिखाई दिया। मामला फरीदाबाद के सेक्टर 16 का है. बताया जा रहा है की एक युवक जिम से बाहर निकलकर सड़क पर आया तो हमले की फिराक में खड़े हुए बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरु कर दी. अपने ऊपर गोलियां चलता देख हेमराज ने भी बचाव में कई राउंड फायर किए गनीमत रही हमलावरों के द्वारा की गई इस ताबड़तोड़ फायरिंग में युवक के पैर में ही गोली लगी |


