मानव रचना में फ्रेशर फेस-2018 का आयोजन

0
860
TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 28 जुलाईमानव रचना में चल रहे ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत मानव रचना फ्रेशर फेस-2018 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नए सेशन में दाखिला लेने वाले सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बीते दिनों हुए ऑडिशंस में चुने गए 50 छात्रों ने रेंप वॉक, डांस और गाना गाकर सभी का मनोरंजन किया। मानव रचना के एल्यूम्नाई लोकेश राजपूत, मोहित मलिक, हिमांशी भड़ाना और पारुल ठाकुर ने इस शो को जज किया।  इसके अलावा शॉर्ट फिल्म्स की अभिनेत्री विजयलक्ष्मी और अनिका आरेन ने भी छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के प्रो वाइस चांसलर डॉ. एमके सोनी, स्टूडेंट्स वेल्फेयर की एसोसिएटेड डीन गुरजीत कौर चावला समेत सभी क्लैन मैंबर्स मौजूद रहे। बीपीटी की छात्रा सुकृति बग्गा और बीबीए जेनरल के छात्र रोहान कपूर ने मिस्टर एंड मिस फ्रेश फेस-2018 मानव रचना का खिताब जीता।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY