करण दलाल ने अवतार भडाना के लिए पलवल में झोंकी ताकत

0
722

TODAY EXPRESS NEWS : पलवल, 26 अप्रैल। पलवल के विधायक करण सिंह दलाल ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अवतार भडाना के लिए आधा दर्जन से अधिक गावोंं में अभियान चलाकर लोगों से मतदान की अपील की। उन्होंने अपने तूफानी दौरे के तहत रसूलपुर, आया नगर, नंदा बाड़ा, कमरावली, बडौली, लालगढ़, टीकरी गुर्जर, कुशक, बिल्लौचपुर-टप्पा, अच्छेजा आदि गावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने और कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना को जीताने की अपील की। विधायक दलाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के पांच साल के शासन के दौरान उन्होंने हमारे क्षेत्र की पूरी उपेक्षा की और कोई भी विकास कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठा प्रचार कर रखा है कि उनकी सरकार बन रही है। परंतु देश में हुए अभीतक के चुनाव से साफ पता चलता है कि पूरे देश की जनता ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया है। देश के लोग इनकी झूठ और जुमलों को अच्छी तरह पहचान चुके हैं। सभी गावों में उनका जोरदार स्वागत किया गया और लोगों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे कांग्रेस के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीता कर संसद में भेजेंगे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY