मेवात जिले को पूरी तरह अपराध मुक्त बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही लेडी सिंघम

0
1185

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात:  मेवात जिला पूरी तरह अपराध मुक्त होगा जिले में अपराधी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इसी को लेकर दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही हैं लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली ईमानदार तेज तर्रार तुरंत एक्शन लेने वाली मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन। मेवात जिले में जहां अपराध पर पूर्ण रुप से लगाम व मेवात पुलिस को OLX लूट डकैती अन्य मामलों में बड़ी उपलब्धि प्राप्त होना मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन वह पूरी मेवात पुलिस की प्रशंसा जितनी करी जाए उतनी ही कम है। पिछले दिनों मेवात पुलिस ने गोकशी OLX आदि पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के खूंखार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया जिन पर करीब काफी मुकदमें भी अन्य थानों में दर्ज थे। और काफी दिनों से मेवात पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे। ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में मेवात पुलिस  की बड़ी उपलब्धि रही है। हम आपको बता दें सबसे ज्यादा ऑनलाइन OLX आदि पर ठगी करने वाले आरोपी पुन्हाना बिछोर थाना अंतर्गत आते थे। जिनको मेवात पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाने का बहुत बड़ा काम किया है।और आगे भी इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों पर पुलिस की पैनी नजर है।वही फिरोजपुर झिरका थाना अंतर्गत क्राइम पर पूरी तरह लगाम लगाने का कार्य जारी है। हम आपको बता दें PO बेलजम्पर आरोपियों की धरपकड़ अभियान में फिरोजपुर झिरका थाना टॉप पर है।वही क्राइम पर पूर्ण रुप से लगाम लगाने का कार्य निरंतर जारी है। हम आपको बता दें लेडी सिंघम तेज तर्रार मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन क्राइम को लेकर पूरे जिले में पैनी नजर रख रही है। उनका साफ तौर पर कहना है मेवात जिले में अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा जिले को हर हाल में अपराध मुक्त बनाया जाएगा चाहे कुछ भी हो।  मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन की जिले की छोटी बड़ी हर गतिविधियों पर पैनी नजर है वही जिले में होने वाले छोटे बड़े हर मामले में वह खुद पैरवी कर रही हैं। वही पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन द्वारा जिले में पुलिस में पब्लिक के बीच बनी खाई को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

जिले की जनता से अपील: मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने मेवात जिले की जनता से अपील की है अपराधियों को बिल्कुल भी शरण ना दें बल्कि उन्हें पकड़वाने में पुलिस की पुरजोर मदद करें।  पुलिस व पब्लिक के आपसी सहयोग से वह दिन दूर नहीं जिस दिन मेवात पूरी तरह से अपराध मुक्त कहलाएगा।
जिले को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस के प्रयास लगातार जारी हैं।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY