लघु सचिवालय नूह के सभागार में ई-भूमि ऑनलाइन पोर्टल को लेकर किया जागरूक

0
888

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : लघु सचिवालय के सभागार में ई-भूमि ऑनलाईन पोर्टल के बारे में जागरुक करने हेतु पटवारी, कानून-गौ, सरपंच, नंबरदार आदि को प्रशिक्षण एचएसआईडीसी के प्रबंधक अधिकारी दिनेश ने दिया। इस मौके पर तहसीलदार बस्तीराम, एचएसआइआइडीसी के एजीएम सुभाष वत्स मुख्य रुप से उपस्थित रहें। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि अब जमीन किसान व जमीदार की मर्जी से ही ली जाएगी, क्लैक्टर रेट के हिसाब से ही जमीन खरीदी व बेची जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन पोर्टल में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुजाइंश नही रहती। सभी कार्य पारदर्शिता पूर्वक होते है जो कि जमीदार व भूमि मालिक के लिए तो फायदेमंद साबित होता ही है बल्कि खरीदने वालों के लिये भी लाभदायक है। अब भूमाफियाओं और दलालों के चुंगल में फसने की आवश्यक्ता नही है।अब किसी भी जमीदार या भूमि मालिक की जमीन सरकार या कोई भी विभाग ऑनलाईन ई-भूमि पोर्टल से खरीदेगी ।आवेदन बेचने वाले व खरीदने वाले दोनो को ही डालना होगा।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
 सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY