30 जनवरी को पूरे प्रदेश के जिला कार्यालयों पर होगा जेल भरो अंदोलन

0
744
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) सरकार से दो दो हाथ करने के लिये सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले दर्जनों कर्मचारी संगठनों ने हुंकार भर ली है जिसको लेकर आज फरीदाबाद में तमाम कर्मचारियों के संगठनों की बैठक की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि 30 जनवरी को पूरे  प्रदेश में जिला कार्यालयों पर जेल भरो अंदोलन किया जायेगा। कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार कर्मचारियों में फूट डालकर उन्हें बांटना चाहती है। वहीं कर्मचारियों की मांग है कि सरकार कर्मचारियों  से किये गये वायदों को पूरा करे और कर्मचारी विरोधी नीतियों को वापिस ले।
सरकार और कर्मचारियों के बीच में चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है जिस कडी में आज फरीदाबाद में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले दर्जनों कर्मचारी संगठनों ने बैठक की और बैठक में सरकार से आरपर करने की रणनीति बनाई। पत्रकारों से बात करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के नेता सुभाष लांबा ने कहा कि सरकार मजदूर कर्मचारियों को आपस में लडवा कर और उनमें फूट डालने का काम कर रही है, सरकार ने अपने कुछ कर्मचारी सभी कर्मचारी संगठनों में छोड दिये हैं जो कि फूट डालने का काम कर रहे हैं, जिनकी कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले करीब दर्जनों कर्मचारी संगठन 30 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों पर जेल भरो आंदोलन करेंगे और आगे की रणनीति बनायेंगे।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY