TODAY EXPRESS NEWS ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) रिक्शे में लावारिस शव को शमशान पहुंचाने की खबर को मीडिया द्वारा प्राथमिकता से दिखाने के चलते आज फरीदाबाद में तीसरे दिन भी बडा असर हुआ है, जागरूक नगर निगम की महापौर सुमन बाला की अपील पर जिला उपायुक्त ने दो शव वाहन सिविल अस्पताल को दिये हैं जिन वाहनों की चाबी आज मेयर सुमन बाला ने सिविल अस्पताल प्रशासन को सोंप दी हैं। चाबी देते हुए मेयर ने स्वास्थ्य विभाग को कहा है कि भविष्य में शव वाहनों के कारण इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें अब सामने नहीं आनी चाहिये। बता दें कि 14 जुलाई को एक परिजन शव वाहन न मिलने के चलते अपनी बेटी के शव को कंधे पर रखकर ले गया था तो हाल ही में 26 जुलाई को एक लावारिस शव को रिक्शे से शहर में घुमाते हुए शमशान पहुंचाया गया था। इंसानियत को शर्मशार करने वाली इन्हीं घटनाओं के चलते दो शव वाहन अस्पताल को सोंपे गये हैं।

इस बारे में मेयर सुमन बाला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फरीदाबाद की मीडिया जागरूक है जिसके चलते उन्हें शहर की खामिंया पता लगती है और वो उन्हें दूर करने की कोशिश करते हैं ऐसा ही इस बार हुआ है लावारिस शव को रिक्शे में ले जाने वाली तस्वीरों और बेटी के शव को कंधे पर ले जाने वाली घटना को देखते हुए उन्होंने शव वाहनों के लिये जिला उपायुक्त समीर पाल सरो से अपील की थी जिसपर उन्होंने दो शव वाहन अस्पताल को दे दिये हैं। अब भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनायें शायद शहर में देखने को न मिलें.


