टुडे एक्सप्रेस न्यूज। रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद। विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे सेल्फी विद प्लांटेशन 4.0 अभियान के अंतर्गत सेक्टर-15 स्थित एक पार्क में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर को खास बनाते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष एसएस बांगा ने अपने बचपन के दोस्तों के साथ मिलकर 31 फलदार पौधे रोपे। इनमें आम, चीकू, जामुन, आंवला, संतरा और नींबू जैसे पौधे शामिल थे।
बांगा ने भावुक होते हुए बताया कि लगभग 20 वर्ष पहले हम सभी दोस्तों ने इसी पार्क में पौधे लगाए थे, जो अब बड़े पेड़ बन चुके हैं और हमें फल और छाया प्रदान कर रहे हैं। आज एक बार फिर उन्हीं यादों को ताजा करते हुए नई पीढ़ी के लिए हरियाली की विरासत छोड़ना बेहद गर्व की बात है।
इस कार्यक्रम में उनके साथ अमर, गोविंद, इंदरजीत, दिलीप जैन, महेंद्र , मनमोहन सिंह, हरदेव सिंह, राजेंद्र , राकेश तनेजा , संजय कक्कड़, वीरेन्द्र गुलाटी, सुशील, योगेश बाली और नरेश शामिल हुए। सभी ने मिलकर न सिर्फ पौधे लगाए, बल्कि पुराने स्कूल के दिनों की यादें भी साझा कीं। इस अभियान में ट्री एंबुलेंस की भी विशेष भागीदारी रही, जिन्होंने पौधों के रोपण, देखरेख और संरक्षण की व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाला। सेल्फी विद प्लांटेशन अभियान केवल एक पौधरोपण कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक प्रयास है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, शहरी क्षेत्र में हरियाली बढ़ाना और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, सुरक्षित व हराभरा वातावरण देना है।