फरीदाबाद में राज्य स्तरीय ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों पर

0
496

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आगामी 14 अगस्त को देशभर में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया जाएगा। इस स्मृति दिवस का उद्देश्य देश की जनता, विशेषकर युवा पीढ़ी को विभाजन की त्रासदी, उससे जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं और बलिदान की गाथाओं से अवगत कराना है ताकि राष्ट्रीय एकता की भावना को और सशक्त किया जा सके। इसी क्रम में शुक्रवार को स्केटर-12 स्थित लघु सचिवालय, फरीदाबाद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रस्तुति बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की।  बैठक में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष कृष्णलाल मिढ्ढा, महापौर  प्रवीण बत्रा जोशी, पूर्व मंत्री  सीमा त्रिखा एवं सुभाष सुधा, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य  संदीप जोशी एवं  जगदीश चोपड़ा, विधायक धनेश अदलखा, फरीदाबाद महानगर जिलाध्यक्ष सोहनपाल सिंह एवं फरीदाबाद जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा: यह आयोजन केवल अतीत की स्मृति नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक ऐतिहासिक चेतावनी है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि देश कभी दोबारा ऐसे दुखद अध्याय से न गुज़रे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह स्मृति दिवस केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की चेतना को मजबूत करने का माध्यम है। बैठक के उपरांत विपुल गोयल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने दशहरा ग्राउंड का निरीक्षण किया, जहां यह राज्य स्तरीय आयोजन संपन्न होगा। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।

LEAVE A REPLY