ह्यूमन लिगल एवं कमला देवी चैरिटेबल फाउडेशन संस्था ने दिव्यांगों के लिए लगाया कैंप

0
481

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फ़रीदाबाद:ह्यूमन लिगल एवं कमला देवी चैरिटेबल फाउडेशन ट्रस्ट ने ओल्ड फरीदाबाद जगबीर सिंह मार्किट बसेलवा कॉलोनी में दिव्यांगों के लिए लगाया गया कैंप ह्यूमन लिगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन संस्था और भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ग्रेटर फरीदाबाद सेवा के लगातार कार्य कर रही है जिसमे दिव्यांगों और सीनियर सिटीज़न के लिए सहायक उपकरण वितरण एक मुख्य है । 2000 से अधिक दिव्यांग- बच्चे, महिलाएँ , वृद्ध और वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हो चुके है और 5000/ से अधिक सहायक उपकरण वितरित किए जा चुके है ।

प्रत्येक शुक्रवार एन आई टी मैं कैम्प लगाया जाता है जिसकी जिम्मेदारी शाखा सदस्य अलका भाटिया ने संभाली हुई है । आज ह्यूमन लिगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल एवं कमला देवी चैरिटेबल फाउडेशन(ट्रस्ट) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की गई और जिनको जो उपकरण चाहिए उसकी सूची तैयार की गई है । नेक्स्ट कैम्प में जो करीब 8 से 10 दिन बाद लगाया जाएगा उसमे उपकरण जैसे, बैटरी रिक्शा, व्हील चेयर, कानो कि मशीन, वॉकर, चेयर कोमोड वाली, व्हील चेयर कोमोड वाली, स्टिक, बेंट, घुटनों के दर्द की बेल्ट, कमर दर्द की बेल्ट, सर्वाइकल दर्द की बेल्ट,हस्त चलित रिक्शा और जल्द ही आंखों के चश्मे वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध कराए जाएँगे ।

कैंप में ह्यूमन लिगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन संस्था की राष्ट्रीय महासचिव,कमला देवी चैरिटेबल फाउडेशन(ट्रस्ट) संस्थापक अनुराग शर्मा,भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष डी एस त्यागी, सचिव प्रीता आहूजा, एग्जीक्यूटिव सदस्य नंदनी रावल एवम अलका भाटिया(ह्यूमन लिगल संस्था हरियाणा प्रदेश की महिला अध्यक्ष) प्रिया चोपड़ा ह्यूमन लिगल संस्था जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे । शाखा अध्यक्ष डी एस त्यागी ने कहा कि भारत विकास परिषद समाज के लिए समर्पित है और सेवा, संस्कार और पर्यावरण के प्रकल्प लगातार करती रहेगी । इस मौके पर ह्यूमन लिगल क्राइम कंट्रोल के सदस्य लोगों ने भी बढ़ चढ़कर साथ दिया जिसमें प्रमोद(टीटू) रितु आर्या, शिवानी,सुनीता,प्रेमलता आदि थे

LEAVE A REPLY