Today Express News / Ajay Verma / अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के आह्वान पर रीजेंसी गार्डन बीएसए कॉलेज के सामने मथुरा अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की टीम ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि देते हुए चीन के राष्ट्रपति शीजंपिंग का पुतला फूंक कर अपना रोष व्यक्त किया l सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रीजेंसी गार्डन पर एकत्रित होकर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को नम आंखों से याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभा में 2 मिनट का मौन रखते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की l हृदयेश सिंह ने विदेश से वीडियो कॉल के जरिए कहा चीन कि इस कायरता पूर्ण हरकत है इसकी निंदा की जाए उतनी कम है पूरा देश आज हमारी देश की सेना के साथ खड़ा हुआ है हम घटना इसकी घोर निंदा करते हैं l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा चीन की इस कायराना हरकत कि हम तीव्र शब्दों में निंदा करते हैं साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध है इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए l महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा चीन को इसके परिणाम भुगतने होंगे पूरा देश आज हमारी देश की सेना के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हुआ है इसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा l वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र शर्मा एडवोकेट नेता ने कहा चीन की इस ओछी हरकत के लिए हम चीन से जरूर बदला लेंगे सभी लोग देश के साथ हैं l इस अवसर पर ओम बिहारी उपाध्याय , मंधू शर्मा , धर्मेन्द्र चौधरी, लखन रावत, महेश शर्मा, मधु शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, सुष्मिता भौमिक, नीलम शर्मा, नीलम तेवतिया, पूनम चौधरी,अर्चना चित्रा, संगीता नेगी , लता सिंगला ,पंडित तरसेम, यश जैन लक्ष्मण सक्सेना , विमलेश देवी , राधिका गुप्ता , नीरज कुमार, वेदवीर सिंह,संजय शर्मा , सुबोध कुमार साह, शिव शंकर राय, राजन कुमार, मनीषा देवी , बेबी देवी, पुष्पेन्द्र सिंह सतपाल सिंह, दिनेश प्रसाद, सुदर्शन सिंह व बहुत से व गणमान्य व अनिल सोनी चंद्र प्रकाश अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2025 ThemeSphere. Designed by CSG.
