डॉ0 सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में अति आधुनिक मशीनों से सुसज्जित नवजात शिशु एवं बच्चों का hearing centre का शुभारम्भ किया गया|

0
177

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़।  रिपोर्ट अजय वर्मा। दिनांक 21/10/2023 शनिवार को डॉ0 सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र, सेक्टर-8, फरीदाबाद में अति आधुनिक (OAE + BERA) मशीनों से सुसज्जित नवजात शिशु एवं बच्चों का hearing centre का शुभारम्भ रोटरी क्लब के गवर्नर जितेंद्र गुप्ता जी द्वारा किया गया| इसके अंतर्गत बी.के. अस्पताल, फरीदाबाद में जन्में सभी नवजात शिशुओं का hearing test बी.के. अस्पताल में ही निशुल्क किया जाएगा| इस कार्यक्रम में मौजूद बी.के. अस्पताल से CMO डॉ विनय गुप्ता जी व रोटरी क्लब से मुकेश अग्रवाल जी, क्लब के गवर्नर जितेंद्र गुप्ता जी, अनूप मित्तल जी, श्री आशीष कपूर, श्री रजनीश मित्तल और डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र से डॉ रमेश अग्रवाल मेडिकल डायरेक्टर, प्रोजेक्ट चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल जी, मनोज टांटिया जी, अशोक गोयल जी अरुण सर्राफ जी, एस एन बंसल, राकेश गुप्ता जी, तम्मना अग्रवाल जी, के के मित्तल जी शामिल हुए |

LEAVE A REPLY