सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ दहशत फैलाने वाले बदमाशों को बड़खल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया.

0
1130
BADKHAL CIA - ARREST NEWS 2 - 29 SEP 2018

TODAY EXPRESS NEWS : पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो व् DCP Crime लोकेंद्र के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल  प्रभारी PSI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के asi सुरेश मलिक, asi विनोद, hc अमित, hc सन्दीप,ct अनिल , Ct विकास,  ct अमित,  ने  कार्य करते के साथ हुये  दो अपराधियो को (जान से मारने व अवैध हथियारों के साथ फोटो को social मीडिया में वायरल कर इलाके में अपनी दाददगिरी चलाने ) अवैध हथियारों के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है।

उपरोक्त आरोपियों ने अपने 6-7 अन्य साथीयो के साथ मिलकर मिलकर कुछ दिनों पहले गाँव अरुवा में प्रवीण नाम के युवक को अवैध असले दिखा कर जान से मारने की धमकी दी थी और इलाके में अपनी दहशत फैलाने और अपनी बादशाहत बनाने के लिए अवैध असलो के साथ फोटो को social मीडिया पर वायरल किया था जिस पर कार्यवाही करते हुए दोनों अपराधियो को क्राइम ब्रांच बड़खल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY