हरियाणा सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति की लिखित जानकारी मांगी वहीं नीमका में हाल ही में शुरू हुए 8 करोड रुपए के विकास कार्यों में ढिलाई बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करने का आदेश दे दिया। मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों से कहा कि दरिया दिल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश से सैकड़ो करोड़ के विकास कार्य तिगांव विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं, लेकिन अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही के कारण समय पर काम पूरे नहीं हो रहे हैं और विकास का लाभ जनता को समय पर नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सभी विकास कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने नीमका गांव में 8 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्य के नारियल फूटने के बाद भी काम शुरू न होने को बड़ी गंभीरता से लिया। नागर ने कहा कि अधिकारी और ठेकेदार एक दूसरे पर बात को डालकर जनता के साथ धोखा नहीं कर सकते हैं। जब अधिकारियों ने नीमका में नारियल फूटने के बाद भी विकास कार्य शुरू करने को लेकर सही जानकारी नहीं दी तो मंत्री ने अभी तक काम नहीं शुरू करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दे दिए।
गौरतलब है कि अभी एक हफ्ता पहले ही मंत्री राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कामों का अचानक निरीक्षण किया था। उससे एक दिन पहले जिला उपायुक्त के साथ बैठक कर यह बता दिया था कि विकास कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई ना बरतें लेकिन जानकारों का कहना है कि अधिकारियों के रवैया पर ज्यादा फर्क ना देख आज मंत्री ने उन्हें निवास पर बुलाकर सख्त रवैया अपनाया है।
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि हमारी सरकार विकास करवाने वाली सरकार है लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है। ऐसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री नायब की सरकार में कोई जगह नहीं है।
