दिग्विजय सिंह चौटाला का दावा होकर रहेगी 51 सो रुपए बुढ़ापा पेंशन, हुड्डा को भी लिया आड़े हाथों।

0
936

Today Express News / Report Ajay Verma / इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में चाहे पेंशन का मामला हो या फिर युवाओं के रोजगार का हो उसको लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा शराब नीति का विरोध कर रहे हैं लेकिन हरियाणा में 12100 पंचायतों के रेगुलेशन ठेका बंद करने के लिए आए हैं 90 विधानसभाओं में केवल किलोई ऐसा विधानसभा है जहां केवल एक रेगुलेशन आया है इस से अच्छा है कि हुड्डा विरोध करने की बजाय पहले जनता को जागरूक करें। दिग्विजय सिंह चौटाला आज बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में आगामी 13 तारीख को डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस पर होने वाली रैली को लेकर न्योता देने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे थे।

इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह व प्रदेश महासचिव तेजपाल सिंह डागर भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने जहां दावा किया कि बुजुर्ग पेंशन को लेकर लगातार वे प्रयासरत हैं और इसके लिए उनको चाहे कितनी भी बड़ी कुर्बानी देनी पड़े 51 सो रुपए पेंशन हरियाणा में करके रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा को 75% रोजगार का जो मुद्दा है उसमें आगामी 2 साल के अंदर प्रदेश की जनता को इसका रिजल्ट देखना शुरु हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर भी मॉनिटरिंग की जा रही है अगर कुछ सामने आता है तो इसको लेकर भी फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से जेजेपी पार्टी लगातार अपना जनाधार मजबूत कर रही है।

LEAVE A REPLY